About us

हमारा नजरिया

हमारा नजरिया राजनीतिक घोषणाओं की हकीकत को सामने लाना है सिर्फ उनका प्रचार करना नहीं। समाज में स्वस्थ परंपराओं का निर्माण हो हर किसी का विकास हो और विकास की इस कड़ी में जन-जन का साथ भी हो।

आपके लिए कुछ भी।

हम आपके हैं और आप हमारे है इस सिद्धांत को मानकर ही हमने इस समाचार चैनल की परिकल्पना की है। इसलिए हमारे किसी भी खबर से आप आहत होते हैं या फिर प्रभावित होते है तो निसंकोच रूप से हमसे संपर्क करें या फिर आप किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो हमसे संपर्क करें।
संपर्क सूत्र यह है:-
मो. जाकिर खान
प्रबंध निदेशक/संपादक
9234626786 , 9431126786

हमारा उद्देश्य

हमारा उद्देश्य है समाज में फैले भ्रष्टाचार, महिलाओं से किया जाने वाला अमानवीय व्यवहार एवं गरीबों की पहुंच से दूर सरकारी योजनाएं तथा समाज के हर तबके के साथ होने वाले अन्याय के विरूद्ध आवाज उठाना तथा उनके हक की आवाज बुलंद करना। सरकारी योजनाओ का लाभ अंतिम जन तक पहुंचे ऐसा प्रयास करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।

हमारा दृष्टिकोण

हमारा दृष्टिकोण आम आदमी को स्वतंत्र भारत के एक नागरिक की हैसियत दिलाना ताकि वह भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके और देश के,समाज के उत्थान के लिए कोई समुचित कदम उठा सके।

इंसानियत के वास्ते

हमारे समाचार चैनल के माध्यम से किसी गंभीर समस्या से जूझ रहे गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति आर्थिक मदद की गुहार लगा सकते है। हम ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए समाज के रहमदिल वयक्तियों से आर्थिक सहयोग की अपील करेंगे और अपने चैनल के माध्यम से धनराशि इकट्ठा करके उनकी सहायता करेंगे।

परिचय

छोटानागपुर टाइम्स बेबाक और विश्वसनीय खबरों का दर्पण है जो पिछले 26 वर्षो से कोयलांचल समेत पूरे छोटानागपुर मे निर्भीक और निडर होकर जनहित के लिए संघर्ष करने मे अग्रसर रहा है। वर्ष 1996 में कोयलांचल के झरिया क्षेत्र से सांध्य दैनिक के रूप में अपनी यात्रा शुरू करके आज इलेक्ट्राॅनिक मीडिया में अपनी साफ छवि के लिए जाना जाता है। 26 वर्षो के इस लंबे सफर में हमने जनता की सेवा की एवं बेलगाम नौकरशाहों पर अंकुश लगाया, खोखले वादा करने वाले राजनेताओं को आईना दिखाया और जनहित को ध्यान में रखकर एक लंबी लड़ाई लड़ी जो आज भी जारी है। अब समाचारों के बदलते स्वरूप और सोशल मीडिया के फैलते जाल को देखते हुए हमने भी नई तैयारी की है जो अतिशीघ्र आपके समक्ष प्रस्तुत होगा।


Our Point Of View

Our vision is to bring out the reality of political announcementand not just propagatethem.Healthy tradition should be created in the society.everyone should develop and there sould be cooperation of people in this link of development.

Anything For You

We Have Conceptualized This News Channel On The Principle That We Are Yours And You Are Ours. Therefore, If You Are Hurt Or Affected By Any Of Our News, Then Feel Free To Contact Us Or If You Are Facing Any Problem Then Contact Us.
Contact Details :-
Md. Zakir Khan
Managing Director / Editor
+91 9234626786/ +91 9431126786

Our Aim

Our aim is to raise voice against the corruption spread in the society, inhuman treatment of women, government schemes out of reach of the poor and injustice done to every section of the society and to raise the voice of their rights. Our main objective is to make such efforts that the benefits of government schemes reach the last person.

Our Approach

Our approach is to give the common man the status of a citizen of independent India so that he too can join the mainstream of the society and contribute to the success of the country. Can take any appropriate step for the upliftment of the society

For The Sake Of Humanity

Through our news channel, poor and needy people facing any serious problem can request for financial help. We will appeal to the kind hearted people of the society for financial support for such needy people and help them by collecting funds through our channel.

Intro

Chotanagpur Times, A Mirror Of Fearless And Reliable News, Has Been Fearlessly And Fearlessly Fighting For The Public Interest In The Whole Of Chotanagpur Including Koyalanchal For The Last 26 Years, Starting Its Journey In The Year 1996 As An Evening Daily From The Jharia Area Of Koyalanchal, Today It Has Established Itself In The Electronic Media. Known For Clear Images. In This Long Journey Of 26 Years, We Served The Public, Curbed The Unruly Bureaucrats, Showed The Mirror To The Politicians Who Made Empty Promises And Fought A Long Battle Keeping In Mind The Public Interest Which Is Still Going On. Now Keeping In View The Changing Nature Of News And The Spreading Web Of Social Media, We Have Also Made New Preparations Which Will Be Presented To You Very Soon.